scorecardresearch
 

कृष्णा घाटी सेक्टर में PAK ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक जवान घायल

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया है. सोमवार देर रात से ही PAK की ओर से कृष्णा घाटी में लगातार फायरिंग हो रही है. इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान भी घायल हो गया है. आपको

Advertisement
X
पाक की ओर से सीजफायर उल्लंघन
पाक की ओर से सीजफायर उल्लंघन

Advertisement

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया है. सोमवार देर रात से ही PAK की ओर से कृष्णा घाटी में लगातार फायरिंग हो रही है. इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान भी घायल हो गया है. आपको बता दें कि सोमवार सुबह भी पाकिस्तान की ओर से कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टर में फायरिंग की गई थी.

सोमवार को भी हुई थी फायरिंग
आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से सोमवार सुबह बॉर्डर पर लगातार फायरिंग की गई. PAK ने नौशेरा सेक्टर और कृष्णा घाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया. अपनी कायराना हरकत के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आया. पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया है. पाकिस्तान का आरोप है कि भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई से उसके दो नागरिक मारे गए हैं. ISPR की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज़ में कहा गया था कि भारतीय गोलीबारी में भाभरा निवासी वकार युनुस (18 साल) और असद अली (19 साल) की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

लगातार हो रही फायरिंग पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर 6वीं बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. इससे पहले जम्मू के नौशेरा सेक्टर की है, जहां पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई और मोर्टार दागे गए. जिस पर भारतीय सेना ने जोरदार पलटवार किया है. इसके पहले पाक रेंजर्स ने रविवार की सुबह करीब पौने दस बजे नियंत्रण रेखा से सटे राजौरी जिले के भीमबेर गली सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस दौरान उसने छोटे और ऑटोमैटिक हथियारों से गोलीबारी की.

Advertisement
Advertisement