जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है. राज्य के नौशेरा सेक्टर में सोमवार रात 8.30 बजे से पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. यह फायरिंग देर रात 1.30 बजे तक चली.
पाकिस्तान की ओर से 82 एमएम मोर्टार दागे गए. हालांकि भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. अभी तक की खबर के मुताबिक फायरिंग में किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
बता दें कि पाकिस्तान पर भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन लगातार जारी है. इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में हुई फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद हो गया था.