जम्मू-कश्मीर के कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. हीरानगर इलाके में गोलीबारी की इस ताजा घटना में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया है.
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर कांस्टेबल एके रभा हीरानगर इलाके में ड्यूती पर तैनात था, तभी पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी होने लगी. इस फायरिंग में कांस्टेबल की दोनों टांगों में गोली लगी. सुरक्षा बलों ने भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दिया. घायल कांस्टेबल को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया और अब उसकी हालत स्थिर है.
रविवार रात से पाकिस्तान की ओर से पुंछ, बालाकोट और कृष्णा घाटी में फायरिंग हो रही है. आर्मी ने भी जवाबी फायरिंग की है. पुंछ में रातभर गोलीबारी होती रही, जबकि तंगधार में आतंकियों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. रविवार को सेना ने कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में एलओसी के नजदीक घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.
रविवार तड़के करीब 4:30 बजे कुछ आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ से भारतीय सीमा के तंगधार सेक्टर में दाखिल हुए. जब उन्हें भारतीय सैनिकों ने चुनौती दी, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और घर में छुप गए. घुसपैठियों को भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
सुषमा स्वराज ने 'कड़े निर्णय' की बात की थी
कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में एक हफ्ते के भीतर आतंकवादियों का यह घुसपैठ का दूसरी कोशिश है. गत 25 मई को आतंकी घुसपैठ के ऐसे ही प्रयास के तहत तीन सैनिक शहीद हो गए थे और एक आतंकवादी मारा गया था. पाकिस्तान की यह करतूत ऐसे समय सामने आई है जब रविवार को ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अगर पड़ोसी मुल्क अपनी हदें पार करता है तो रक्षा मंत्री को कड़े निर्णय लेने की जरूरत है.