पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो बार सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.
रविवार शाम को हुई सीजफायर की इस घटना के बारे में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी सेक्टर में एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया. जिसमें एक सैनिक की जान चली गई.' राजौरी जिले के तारकुंडी क्षेत्र में यह घटना हुई.
#FLASH: Ceasefire violation by Pakistan in Rajouri district of Jammu and Kashmir, one soldier dies.
— ANI (@ANI_news) October 16, 2016
इससे पहले रविवार सुबह में भी पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की. हालांकि नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में लगे भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई भी की.
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से अब तक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन 25 से ज्यादा बार किया जा चुका है.