उधमपुर हमले में अपनी करतूत उजागर होने के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. एलओसी पर एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ा गया है. भारत ने भी इसका करारा जवाब दिया है. दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है.
इससे पहले बुधवार को भी पुंछ में ही पाकिस्तान की ओर से भी भारतीय चौकियों पर फायरिंग की गई थी. सीमा पार से ग्रेनेड, मोर्टार और मीडियम मशीनगन से गोलीबारी की गई थी जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए थे.