पाकिस्तानी सेना ने जम्मू में नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर सीजफायर तोड़ा है. पाकिस्तान सेना रात 3:30 से पुंछ सेक्टर के सौजन इलाके में लगातार गोलीबारी कर रही है, जिसका भारतीय सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
अभी तक फायरिंग जारी
इस गोलीबारी में अभी तक किसी के भी हताहत होने या किसी नुकसान की खबर नहीं है. फिलहाल पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग और शेलिंग जारी है. इससे पहले गुरुवार को पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मारा गया.
एक दिन पहले पुलवामा में हुई मुठभेड़
पुलवामा के काकापोरा इलाके में गुरुवार शाम को अचानक आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई. आतंकियों ने ऑयल टैंकर के ड्राइवर को ट्रक सहित अगवा करके फायरिंग शुरू कर दी. इस इलाके में 2 अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.