पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सीजफायर तोड़ा है. देर रात से पूंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) स्थित भारतीय चौकियों पर रूक-रूक कर फायरिंग हुई. रविवार सुबह पूंछ के सौजियां में भी फायरिंग हुई है. इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो स्थानीय नागरिक घायल हुए हैं.
पाकिस्तान की चौकियों को भारी नुकसान
भारतीय सेना पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है. पूंछ में अभी भी रूक-रूक कर फायरिंग हो रही है.
इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. पाकिस्तान-भारत के बीच तनाव को दूर करने के लिए दोनों देशों को बैठकर बात करनी चाहिए.
Our troops are responding befittingly, causing heavy damage to Pakistan Army posts.
— ANI (@ANI_news) November 6, 2016
#FLASH #UPDATE One jawan martyred during unprovoked ceasefire violation in Poonch (J&K)
— ANI (@ANI_news) November 6, 2016
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दिवाली के एक दिन बाद सोमवार को भी जम्मू-कश्मीर के मेंढर के बालाकोट और मनकोट इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार के गोले और स्वचालित हथियार हमारी पोस्ट्स और सिविलियन एरिया में फेंके थे.
#UPDATE #FLASH One civilian injured in the ceasefire violation in KG Sector (Poonch, J&K). taken to the hospital.
— ANI (@ANI_news) November 6, 2016
इसके अलावा राजौरी सेक्टर में भी फायरिंग हुई थी. इसमें एक जवान शहीद हो गए, जबकि मेंढर के बालाकोट में भी फायरिंग के दौरान भारतीय सेना के 2 जवान घायल हो गए थे. फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई थी.