scorecardresearch
 

कुलगाम में पुलिस पर आतंकियों ने की फायरिंग, नौशेरा में सीमा पार से चलीं गोलियां

पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना सुधरने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को जहां सीमा पार से एलओसी पर फिर फायरिंग हुई वहीं श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर फायरिंग की.

Advertisement
X
पुलिस और CRPF की जॉइंट टीम पर आतंकियों ने चलाई गोलियां
पुलिस और CRPF की जॉइंट टीम पर आतंकियों ने चलाई गोलियां

Advertisement

पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना सुधरने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को जहां सीमा पार से एलओसी पर फिर फायरिंग हुई वहीं श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर फायरिंग की.

पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग लगातार जारी है. शुक्रवार को नौशेरा के कलसियां गांव में सीमा पार से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की गई. भारतीय सेना की ओर से भी पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

दूसरी ओर श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस दल को निशाना बनाकर फायरिंग की. हालांकि, इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ.

गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर समेत तमाम राज्य सरकारों को एजवाइजरी जारी कर अलर्ट किया है. पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों पर हुए सर्जिकल ऑपरेशन से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है ऐसे में खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि पाकिस्तान के इशारे पर भारत में मौजूद स्लीपर सेल आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि जो आतंकी कश्मीर घाटी में घुसपैठ कर चुके हैं वे पाकिस्तान के इशारे पर नागरिकों को या सुरक्षाबलों को निशाना बना सकते हैं. जम्मू क्षेत्र में नागरिक इलाकों को भी निशाना बनाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement