जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. भारतीय सेना भी फायरिंग का जवाब दे रही हैं.
दोनों तरह से गोलाबारी और गोलीबारी अभी भी जारी है. फायरिंग में 50 साल की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना सुबह 3 बजे नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन किया. पाक सैनिकों ने छह गांवों और सीमा चौकियों को निशाना बनाया. सूत्रों ने बताया कि शुरू में पाकिस्तानी सैनिकों मध्यम मशीनगनों (एमएमजी) और अब मोर्टार दागे का उपयोग कर निकाल दिया।
J&K: Ceasefire violation in Poonch sector by Pakistan, firing still going on (earlier visuals) pic.twitter.com/ub2AKZe6Ya
— ANI (@ANI_news) August 14, 2016