पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में शुक्रवार सुबह सीमा पार से की गई फायरिंग में 3 शख्स की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए.
जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग के जबाव में भारतीय सेना ने भी फायरिंग की. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए हैं.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं.