पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारतीय सैनिकों ने भी जवाब में फायरिंग की है. हफ्ते भर के भीतर सीजफायर उल्लंघन की यह दूसरी घटना है.
सूत्रों का कहना है कि राजौरी सेक्टर में सोमवार सुबह छह बजे पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी शुरू हुई. पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों को ग्रेनेड वाले रॉकेट से निशाना बनाया. इस पर, भारतीय सैनिकों ने भी पाकिस्तानी सैनिकों को बखूबी जवाब दिया.
पाकिस्तानी सैनिकों ने बीते शुक्रवार को भी एलओसी पर पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था.