scorecardresearch
 

आधुनिक हथ‍ियारों से हमले कर रहा PAK, सरहदी इलाकों में घर छोड़ने को मजबूर हुए बाश‍िंदे

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार शाम को अंधेरा घ‍िरने से लेकर रात करीब 11 बजे तक सरहद पर गोलाबारी जारी रही. पाकिस्तान के रेंजरों ने सांबा और कठुआ सेक्टर पर अंधाधुंध फायरिंग करके बीएसएफ के 26 पोस्ट और साथ लगते गांवों को निशाना बनाया.

Advertisement
X
रिहायशी इलाकों में गोले बरसा रहा पाकिस्तान
रिहायशी इलाकों में गोले बरसा रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शनिवार शाम को अंधेरा घ‍िरने से लेकर रात करीब 11 बजे तक सरहद पर गोलाबारी जारी रही. पाकिस्तान के रेंजरों ने सांबा और कठुआ सेक्टर पर अंधाधुंध फायरिंग करके बीएसएफ के 26 पोस्ट और साथ लगते गांवों को निशाना बनाया. मुश्कि‍ल हालात में सरहदी इलाकों से लोग दूसरी जगहों पर शरण लेने को मजबूर हो रहे हैं.

Advertisement

तारीखें बदल गईं, वक्त बदल गया, लेकिन बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी जारी है. शनिवार रात भी अंधेरा होते ही कठुआ और सांबा सेक्टर गोलियों की आवाजों से थर्राने लगे. पाकिस्तानी रेंजर 81 MM के मोर्टार के साथ-साथ बड़े और आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे, जो आमतौर पर नहीं होता है.

सरहद लांघने की कोश‍िश में लश्कर आतंकी!
बॉर्डर पर गोलीबारी के बीच पाकिस्तान के कुछ ग्रामीण बॉर्डर पार करने की कोशिश करते हुए देखे गए. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों की मानें, तो ये लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हो सकते हैं, जो देश में दाखिल होने की फिराक में हैं.  

रिहायशी इलाकों में गोले बरसा रहा पाक
सरहदी गांवों का हाल इसका जीता-जागता गवाह है. कई घर मोर्टार से दागे गोले से तबाह हो गए. गांवों में जहां-तहां मोर्टार को गोले बिखरे पड़े हैं. दीवारों पर भी पाकिस्तानी दगाबाजी के निशान देख गए. पाकिस्तानी गोलियों से जख्मी होकर कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. बीते दिनों पाकिस्तानी गोलीबारी में दो भारतीय शहीद गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई.

Advertisement

पाकिस्तानी फायरिंग के बाद दहशत से गांव के गांव खाली हो गए हैं. कई गांवों में सन्नाटा पसर गया. सरकार ने भी सीमा से सटे गांववालों को एडवाइजरी जारी कर सुरक्षित ठिकानों पर चले जाने को कहा है.

पाकिस्तान की नापाक हरकत 31 जनवरी से ही जारी है. साल 2014 विदा हो रहा था और पाकिस्तानी रेंजर गोलियां बरसा रहे थे. नए साल का आगाज हुआ, लेकिन पाकिस्तान की गुस्ताखी खत्म नहीं हुई. एक जनवरी की रात सांबा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन हुआ. 2 जनवरी को पाकिस्तान ने तो हद ही कर दी. सांबा और कठुआ सेक्टर के 30 बीएसएफ पोस्ट पर सारी रात गोलाबारी करता रहा.

भारत ने पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दिया. हिमाकत करने वाले पाकिस्तान के 5 रेंजरों को भी मार गिराया, लेकिन पाकिस्तान फिर भी बाज नहीं आया. सच तो यह है कि पाकिस्तान की बदमाशियों से भारत सरकार भी तंग आ चुकी है.

सीजफायर का उल्लंघन करके घुसपैठ कराने की कोशिश
सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2014 में पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर में 555 बार युद्ध-विराम का उल्लंघन किया. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बीते दिनों ही संसद को बताया था कि 405 बार सरहद पर सीजफायर का उल्लंघन हुआ. इनमें से 334 बार जम्मू सेक्टर में, जबकि 61 बार इंद्रेश्वर-नागर सेक्टर में हुआ.

Advertisement

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, सांबा के चिल्यारी गांव के पास सीमापार पाकिस्तानी गांव- चकबुरा, मकवाल, और लंबियार में कई लोग जमात-उद-दावा के चीफ और मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद के समर्थन में नारे लगाते दिखे. खुफिया एजेंसी को संदेह है कि हो न हो, सारे गांववालों की शक्ल में लश्कर के आतंकवादी हों, जो घुसपैठ की ताक में लगे हों. सूत्रों के मुताबिक, हर गांव में ऐसे 30 से 40 लोग दिखे.

Advertisement
Advertisement