जम्मू-कश्मीर सरकार ने कहा कि केंद्र ने बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए केवल 1102 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है जबकि जरूरत 2,600 करोड़ रुपये की है.
उप मुख्यमंत्री निर्मल कुमार ने राज्य विधानसभा में कहा, ‘एचडीआरएफ नियमों के अनुरूप जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 2926.11 करोड़ रुपये की राशि का अनुमान लगाया गया है. इस तरह का आंकलन शुरूआती दौर में किया गया और सत्यापन प्रक्रिया के खत्म होने के दौरान एसडीआरएफ नियमों के अनुरूप जरूरत घटकर 2,600 करोड़ रुपए की हो गई.
उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार ने राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) संबंधी जरूरत के संदर्भ में राज्य सरकार के दावे पर ध्यान देते हुए केवल 1102 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. उप मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों के लिए राहत एवं पुनर्वास उपायों पर विशेष चर्चा के दौरान यह जवाब दिया.
इनपुट भाषा