scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में प्रशासन के लिए नियम जारी, पुलिस और एसीबी पर होगा एलजी का कंट्रोल

पुलिस, अखिल भारतीय सेवाएं और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पर केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का सीधा नियंत्रण रहेगा. ये नियम केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 के तहत ही अधिसूचित किए गए हैं. 

Advertisement
X
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (फाइल फोटो)
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • J-K प्रशासन के सुचारू रूप से कामकाज करने के लिए नियम जारी
  • पुलिस और एसीबी पर होगा एलजी का कंट्रोल
  • उपराज्‍यपाल मंत्रियों को एक या अधिक विभाग आवंटित कर सकते हैं

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सुचारू रूप से कामकाज करने के लिए नियम जारी किए हैं. जिसके मुताबिक पुलिस, अखिल भारतीय सेवाएं और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पर केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का सीधा नियंत्रण रहेगा. ये नियम केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 के तहत ही अधिसूचित किए गए हैं. 

Advertisement

नियम में कहा गया है कि किसी मामले में उपराज्यपाल और मंत्री परिषद (जब इसका गठन हो) में विचारों में मतभेद होने की दशा में उपराज्यपाल ही इसको केंद्र सरकार के पास राष्ट्रपति के फैसले के लिए भेजेंगे. विवाद की दशा में उक्‍त फैसले के आधार पर ही काम होगा. गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में 39 विभाग होंगे जिसमें कृषि, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, वानिकी, चुनाव, सामान्य प्रशासन, गृह, खनन, ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी आदि शामिल हैं. 

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा-55 के तहत प्रदत्त शक्तियों के चलते राष्ट्रपति ही प्रशासनिक नियम बनाते हैं. नए नियमों के मुताबिक, लोक व्यवस्था, पुलिस, अखिल भारतीय सेवाएं और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जुड़े मामलों में उपराज्यपाल ही कार्यकारी कामकाज को देखेंगे. 

Advertisement

सरकार से मतभेद में क्या होगा

नियम में यह भी कहा गया है कि राज्‍य में मुख्यमंत्री जब निर्वाचित होंगे तो उनकी सलाह पर उपराज्‍यपाल सरकार के कामकाज का आवंटन मंत्रियों के बीच करेंगे. उपराज्‍यपाल मंत्रियों को एक या अधिक विभाग आवंटित कर सकते हैं. गठित मंत्रिपरिषद एलजी के नाम पर विभागों की ओर से जारी आदेश और अनुबंध के लिए सामूहिक रूप से जिम्मेदार होगी. 

सरकार से मतभेद की दशा में उपराज्यपाल दो हफ्ते में चर्चा करेंगे. यदि मतभेद नहीं सुलझता है तो उपराज्यपाल इसे परिषद को भेजेंगे. यदि 15 दिनों में भी कोई फैसला नहीं होता है तब उपराज्यपाल उक्‍त मसले को केंद्र के पास राष्ट्रपति के फैसले के लिए भेजेंगे. विवादित मसले पर राष्‍ट्रपति जो फैसला लेंगे उसी के आधार पर काम होगा. केंद्र और राज्य के बीच विवाद की आशंका वाले मसले को उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement