जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड अटैक किया गया है. हालांकि इस हमने में कितने जवान घायल हुए हैं या किस तरह की क्षति पहुंची है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. जम्मू-कश्मीर में सोमवार को ग्रेनेड अटैक की ये दूसरी घटना है. इससे पहले बारामूला जिले में आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक किया था. इस हमले में छह नागरिक घायल हो गए थे.
आतंकियों ने सोमवार को सेना के एक वाहन को निशाना बनाकर ग्रेनेड दागे. लेकिन ग्रेनेड निशाना से चूक गया और सड़क पर जा गिरा. सड़क पर ग्रेनेड के विस्फोट होने पर छह नागरिक घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड अटैक में घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का बारामूला के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. गनीमत है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.
एलओसी पर जवान हो गया था शहीद
पाकिस्तान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौसेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया. इसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था.
सेना ने जारी बयान में बताया कि पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया. हालांकि पाकिस्तान की गोलीबारी में नायब सूबेदार राजविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. नायब सूबेदार राजविंदर सिंह एक बहादुर, बेहद प्रेरित और एक ईमानदार सैनिक थे.