जम्मू-कश्मीर की श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में बवाल हुआ है. यहां फुटबॉल मैच के दौरान छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई. यह झड़प आगे जाकर मारपीट में तब्दील हो गई. घटना इतनी ज्यादा बढ़ गई कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने आज (शुक्रवार) को सभी क्लासेस बंद रखने का फैसला किया है. घटना के बाद हॉस्टल में रहने वाले स्थानीय छात्र हॉस्टल छोड़कर अपने घर चले गए हैं. झड़प के कारणों पर फिलहाल यूनिवर्सिटी प्रबंधन कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की कटरा तहसील के ककरियाल में स्थित है. जानकारी के मुताबिक मारपीट की घटना बुधवार की रात हुई. इसमें विश्वविद्यालय के स्थानीय और दूसरे राज्यों के छात्र आपस में भिड़ गए और 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. बढ़ते विवाद के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक दिन के लिए क्लासेस बंद करने का फैसला लिया है.
यूनिर्विसिटी प्रशासन ने भले ही इस मामले में चुप्पी साध ली है, लेकिन कुछ छात्रों का कहना है कि विवाद की शुरुआत बुधवार को हुए फुटबॉल मैच से हुई. चलते मैच में किसी बात को लेकर स्थानीय (जम्मू) और दूसरे राज्यों के छात्रों के बीच झड़प हो गई. इस मुद्दे पर सियासत भी शुरू हो गई है. महबूबा मुफ्ती की PDP ने हिंसा के लिए बिहार के छात्रों को जिम्मेदार ठहराया है. PDP के प्रवक्ता मोहित भान ने ट्वीट कर कहा कि अराजकता 'बाहरी' लोगों के साथ हमारे संस्थानों में प्रवेश कर चुकी है. SMVDU में पढ़ने वाले बिहार के छात्र जम्मू के स्थानीय छात्रों को धमकाने के साथ पीट भी रहे हैं. विश्वविद्यालय बंद करने पड़ रहे हैं.
हाल ही में 9 नवंबर 2022 को जम्मू-कश्मीर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) श्रीनगर में भी इस तरह का ही मारपीट से जुड़ा मामला सामने आया था. यहां वॉलीबॉल मैच खत्म होने के बाद छात्रों के दो समूहों के बीच विवाद हो गया था. बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई, इसमें दोनों ओर के 5 छात्र घायल हो गए थे.
एनआईटी श्रीनगर प्रशासन ने इससे पहले 28 अगस्त 2022 को भी विवाद से बचने के लिए भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच को ग्रुप में देखने से मना किया था. साथ ही छात्रों को आदेश दिया गया था कि वो मैच से संबंधित कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट नहीं करेंगे. एनआईटी ने अपने नोटिस में कहा था कि अगर समूहों में मैच देखा गया तो उन छात्रों पर कम से कम 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. एनआईटी श्रीनगर में साल 2016 में टी-20 वर्ल्डकप-सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भारत की हार के बाद स्थानीय और दूसरे राज्यों के छात्रों के बीच कैंपस में संघर्ष हो गया था, जिसके बाद एनआईटी को कई दिनों तक बंद रखा गया था.