जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के होंजर डच्चन (अनंतनाल्लाह) गांव में बादल फटने (Cloud Burst) से तबाही मच गई है. इस आपदा के चलते 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. बचाव के लिए पुलिस, सेना और बचाव की अन्य टीमें मौके पर पहुंची हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है.
राहत दल ने 12 घायल लोगों को बचाया है. शुरुआत में चार लोगों के शव बरामद किए गए थे,बाद में दो और शव मिलने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई.इससे पहले जम्मू कश्मीर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि होंजर गांव में बादल फटने के बाद 8-9 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आर्मी और एसडीआरएफ की मदद से बचाव कार्य जारी है. 30-40 लोग अब भी लापता हैं. घायलों को एयरलिफ्ट करने की जरूरत पड़ने पर आईएएफ से भी संपर्क साधा गया है. ऐसे मामले में नौसेना से भी मदद ली जाएगी.
अमित शाह ने प्रकट की संवेदना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किश्तवाड़ (J&K) में बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के LG और DGP से बात की है. SDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, NDRF भी वहां पहुंच रही है. अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. वहीं, जम्मू कश्मीर के एलजी ने इस घटना पर संवेदना प्रकट की है और लगातार स्थिति की निगरानी करने की बात कही गई है.
जिला प्रशासन के मुताबिक डच्चन के ऐसे जगह पर यह घटना हुई है जहां सड़कें नहीं हैं. पुलिस और आर्मी की टीम मौके पर पहुंची है और हालात का जायजा ले रही है. इसके पहले किश्तवाड़ के डीएम अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आर्मी और पुलिस की टीम को मौके पर भेज दिया गया है.
हिमाचल प्रदेेश में सात की मौत
उधर, हिमाचल प्रदेश में भी अचानक आई बाढ़ के चलते सात लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग लापता है. कुल्लू में चार लोगों की मौत हुई है जबकि चंबा में एक, लाहौल और स्पिति में एक मौत हुई है. राज्य आपदा प्रबंधन के डायरेक्टर सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि बादल फटने के चलते लाहौल-स्पिति जिले में अचानक बाढ़ आ गई. लाहौल-स्पिति जिले के उदयपुर में मंगलवार की रात आठ बजे यह घटना हुई.
#WATCH | A 25-year-old woman & her minor son got washed away while passing by the side of Brahamganga tributary of Parvati river in Kullu, Himachal Pradesh today morning. Both are still untraceable: Ashutosh Garg, Deputy Commissioner, Kullu pic.twitter.com/4Y70skSGRs
— ANI (@ANI) July 28, 2021
उन्होंने बताया कि मजदूरोंं के दो टेंट और एक प्राइवेट जेसीबी ड्राइवर इस बाढ़ में बह गए. जम्मू कश्मीर का एक मजदूर मोहम्मद अल्ताफ इस घटना में घायल हो गया जिसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. राज्य पुलिस और आईटीबीपी की टीम लापता लोगों की तलाश में जुट गई लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने के चलते मंगलवार की रात सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा. बुधवार की सुबह ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया. बुधवार को कुल्लू में भी एक 25 वर्षीय महिला और उसका बेटा ब्रम्हगंगा नदी को पार करने के लिए दौरान बह गए. दोनों अबतक लापता हैं. बाढ़ के चलते कई ब्रिज और रोड को भी नुकसान पहुंचा है जिससे सूबे में यातायात प्रभावित हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया है. पड़ोसी राज्यों में बारिश के चलते हिमाचल की कई नदियां उफान पर हैं.