जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक इस आपदा के चपेट में आने से अब तक 13 श्रद्धालुओं की जान चली गई है. वहीं 35 से ज्यादा लोगा लापता बताए जा रहे हैं. बहरहाल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और आईटीबीपी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. वहीं घायलों को बेस कैंप अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है. हेलिकॉप्टर बचाव कार्य में जुटे हैं.
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अमरनाथ में आई इस भीषण आपदा को देखते हुए कश्मीर के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करते हुए उन्हें तुंरत ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से सीईओ ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है.
ये जारी किए गए हैं हेल्पलाइन नंबर
एनडीआरएफ: 011-23438252, 011-23438253, +91-9711077372, कश्मीर संभागीय हेल्पलाइन: 0194-2496240, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149, श्री अमरनाथजी यात्रा पर निकलने वाले तीर्थयात्रियों के लिए टोल फ्री नंबर (जम्मू: 18001807198, श्रीनगर: 18001807199), एसडीआरएफ जम्मू-कश्मीर: 91-194-2455165, +91-9906967840, अमरनाथ यात्रा हेल्पलाइन नंबर (मंडल नियंत्रण कक्ष - संभागीय आयुक्त जम्मू का कार्यालय): 0191-2478993 जारी किए गए हैं.
संयुक्त पुलिस नियंत्रण कक्ष पहलगाम: 9596779039, 9797796217, 01936243233, 01936243018, पुलिस नियंत्रण कक्ष अनंतनाग: 9596777669, 9419051940, 01932225870, 01932222870 पर फोन कर लोग मदद मांग सकते हैं.
कर्नाटक के लोग यहां कर सकते हैं संपर्क
जम्मू-कश्मीर सरकार ने कर्नाटक के लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस जारी किया है. सरकार ने कहा कि अमरनाथ गुफा के पास कर्नाटक के फंसे व्यक्ति फोन नंबर: 080-1070, 22340676 या ईमेल: revenuedmkar@gmail.com के जरिए राज्य आपातकालीन नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं.