scorecardresearch
 

...और विधानसभा में रो पड़े उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उत्तरी कश्मीर के बारामूला में प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा कथित रूप से एक युवक की हत्या को लेकर विधानसभा में मंगलवार को रो पड़े और उन्होंने कहा कि भीड़ पर यह कार्रवाई अनुचित थी.

Advertisement
X

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उत्तरी कश्मीर के बारामूला में प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा कथित रूप से एक युवक की हत्या को लेकर विधानसभा में मंगलवार को रो पड़े और उन्होंने कहा कि भीड़ पर यह कार्रवाई अनुचित थी.

Advertisement

भावुक उमर ने विधानसभा में कहा कि हत्या की जांच करायी जाएगी और दोषी पाए जाने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी. मंगलवार को बारामूला में प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 25 साल के एक युवक की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए.

बारामूला के निवासी सेना पर उनके घरों में तोड़फोड करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे थे. प्रदर्शनकारियों ने सेना के जवानों पर पथराव किया, जवानों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाईं.

इस घटना में पांच व्यक्ति घायल हो गए थे. उनमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया था उसकी पहचान 25 वर्षीय तहरी लतीफ सोफी के रूप में हुई. उमर ने राज्य विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा पूरी करते हुए कहा, ‘आज मैं उन सवालों पर जवाब चाहता हूं जिन्हें यहां (हत्या को लेकर पीडीपी ने उठाए एवं नयी दिल्ली की चुप्पी) उठाया गया. मेरे पास तत्काल जवाब नहीं है लेकिन मैं जवाब मांगूगा.’

Advertisement

उमर ने कहा, ‘मैं जवाब मांगूगा. मुझे जो भी दरवाजा खटखटाना पड़ेगा, मैं खटखटाउंगा, और मेरे पास जवाब होंगे.’ उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर यह कार्रवाई अनुचित है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह युवक के परिवार को आश्वासन देना चाहते हैं कि सघन जांच की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘हमारी ओर से जो भी कार्रवाई जरूरी होगी, मैं इंसाफ सुनिश्चित करने के लिए करूंगा.’

विपक्ष ने युवक की मौत पर विधानसभा में विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने शोर शराबा किया और बहिर्गमन किया.

Advertisement
Advertisement