प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पहुंचे थे. पीएम मोदी का यह दौरा सोनमर्ग टनल के उद्घाटन से जुड़ा था लेकिन चर्चा का केंद्र बना हुआ है मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान. सीएम उमर ने पीएम मोदी का मंच पर स्वागत करते हुए कहा कि बाहर सर्दी है लेकिन हमारे दिल में गर्मजोशी की कोई कमी नहीं है. सीएम उमर ने पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की जिसे लेकर घाटी की सियासत में गर्माहट आ गई है. उमर अब्दुल्ला के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कोई तंज कर रहा है तो कोई चुनाव बाद के उनके बयानों की याद दिला रुख की तारीफ कर रहा है.
इन सबके बीच सीएम उमर अब्दुल्ला के पिता डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला का एक हालिया बयान भी चर्चा में आ गया है. फारूक अब्दुल्ला ने 9 जनवरी को ही एक बयान दिया था. डॉक्टर अब्दुल्ला ने सीएम उमर को लेकर कहा था कि वह किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि किसी की कोई भी सोच हो सकती है, किसी की कुछ भी जुबान हो सकती है. उमर अब्दुल्ला को लोगों ने चुना है. वो सिर्फ लोगों के इशारों पर चलते हैं. फारूक अब्दुल्ला ने स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा था कि हमें दिल्ली से लड़ाई नहीं करनी है.
यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- बिना किसी गड़बड़ी के चुनाव कराया, 4 महीने में वादा पूरा किया
उन्होंने कहा था कि हमें तो दिल्ली के साथ मिलकर चलना है. हमें कोई लड़ाई नहीं करनी है दिल्ली से. फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा था कि हमें तो कश्मीर की मुश्किलों को दूर करना है. जिसको लड़ाई करनी है वो जाकर लड़े लड़ाई. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि अगर हम दिल्ली से लड़ेंगे तो लोगों के काम कैसे होंगे? अस्पताल बदहाल हैं, नौकरी नहीं है, डॉक्टर नहीं हैं. अगर लड़ाई करेंगे दिल्ली से तो ये चीजें कैसे मिलेंगी. फारूक ने लगे हाथ यह भी स्पष्ट किया था कि हमें बीजेपी से कोई मतलब नहीं है लेकिन हम दिल्ली की सरकार से नहीं लड़ सकते.
उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा था
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बिना किसी गड़बड़ी के चुनाव संपन्न कराने के लिए पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उनके श्रीनगर दौरे का भी जिक्र किया था. उन्होंने पीएम की ओर मुखातिब होते हुए मंच से कहा कि तब आपने कहा था कि दिल और दिल्ली की दूरी खत्म करने पर काम कर रहे हैं और ये आपके काम से सच साबित होता है. आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और चार महीने के भीतर चुनाव हुए. आपने जम्मू कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने का भी वादा किया था. लोग इसे लेकर पूछते हैं तो याद दिलाता रहता हूं कि पीएम ने चुनाव कराने का वादा पूरा किया, ये वादा भी जल्द पूरा होगा.
यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे... तो इल्तिजा मुफ्ती ने ऐसे कसा तंज
इल्तिजा ने किया था सीएम पर तंज
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सीएम उमर अब्दुल्ला का एक पुराना एक्स पोस्ट शेयर करते हुए तंज किया था. इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उमर के बदले मिजाज पर तंज किया. इल्तिजा ने साल 1971 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'आप आए बहार आई' के टाइटल सॉन्ग का मुखड़ा लिखा, "सारे ज़माने पे मौसम सुहाने पे इस दिल दीवाने पे, वीरानी सी थी छाई, आप आए बहार आई..."