scorecardresearch
 

Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में कड़ाके की ठंड, लेह में माइनस 7 पहुंचा तापमान

Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में राजधानी श्रीनगर में मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. मौसम विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि पिछली रात के 0.7 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले पारा 0.1 डिग्री सेल्सियस था.

Advertisement
X
Jammu kashmir weather report
Jammu kashmir weather report
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे
  • लेह में माइनस 7.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया

Jammu Kashmir Weather:  कश्मीर घाटी में अधिकांश स्थानों पर शनिवार को तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. वहीं जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि श्रीनगर में पिछली रात को तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस था कि जो कि आज रात को 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारी ने कहा कि शहर की तापमान  1.1°C से भी कम है. इस मौसम में यह अब तक का सबसे कम तापमान है. 

Advertisement

इसके अलावा शहर के आस पास के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा, जिसके चलते सुबह के समय वाहन हेड-लाइट जलाकर चल रहे थे. अधिकारी ने कहा कि घाटी का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात का तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस था. अधिकारी ने कहा कि इस जगह का तापमान सामान्य से माइनस 2.3 डिग्री सेल्सियस कम था. 

उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध स्कीइंग रिसोर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं  पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात का तापमान शून्य से नीचे 3.4 डिग्री सेल्सियस था और सामान्य से नीचे का तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम था. 

Advertisement

लेह बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 7.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा. कारगिल में पारा शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. द्रास क्षेत्र का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 12.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में भी न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात को 1.8 डिग्री सेल्सियस था और वहां सामान्य से शून्य से 1.9 डिग्री कम था. उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में भी पारा शून्य से नीचे 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

नुबरा घाटी का बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 8.1, द्रास का माइनस 12.6 और अमरनाथ गुफा के बेस कैंप में माइनस 6.8 डिग्री दर्ज किया गया. कश्मीर में कड़ाके की सर्दी की 40 दिनों की अवधि चिल्ले कलां हर साल 21 दिसंबर से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement