scorecardresearch
 

गुलाम नबी आजाद पर जयराम रमेश का तंज, पार्टी को बताया- 'Disappearing Azad Party'

गुलाम नबी आजाद की पार्टी से नेताओं के अलग होने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुटकी ली है और आजाद की पार्टी DAP का नाम Disappearing Azad Party दिया है. कुछ ही दिन पहले इस पार्टी के दर्जन भर से ज्यादा नेता कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Advertisement
X
गुलाम नबी आजाद और जयराम रमेश (फाइल फोटो)
गुलाम नबी आजाद और जयराम रमेश (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) पर तंज कसा है. जयराम रमेश ने कहा है कि ये पार्टी अब डिस्पेयरिंग आजाद पार्टी (Disappearing Azad Party) बन गई है. दरअसल कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद की पार्टी डीएपी को हाल ही में कई लोगों ने छोड़ दिया था. 

Advertisement

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इंडियन यूथ कांग्रेस के नेता जहांजैब सिरवाल के एक ट्वीट पर टिप्पणी हुए ये बातें कहीं. इस ट्वीट में सिरवाल ने डीएपी के दो नेताओं चौधरी निजामुद्दीन और चौधरी गुलजार अहमद का पार्टी से इस्तीफा पत्र को दिखाया था और लिखा था कि मेलबर्न के बाद जिस पिच पर सबसे तेजी से सबसे ज्यादा विकेट गिरे हैं वो है डीएपी. 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "Disappearing Azad Party". 

 

बता दें कि पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर में डीएपी के 17 नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी. पार्टी छोड़ने वालों में पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद, पीरजादा मोहम्मद सईद भी शामिल थे. ये लोग DAP छोड़कर एक बार फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे.  डीएपी से लौटने पर कांग्रेस ने इन नेताओं का स्वागत किया था और कहा था कि ये नेता '2 महीनों की छुट्टी' पर थे. 

Advertisement

DAP में शामिल हुए कई नेता

गुलाम नबी आजाद की पार्टी छोड़ने के लिए जयराम रमेश ने भले ही उनकी पार्टी का मजाक उड़ाया हो लेकिन मंगलवार को जम्मू कांग्रेस के कई नेता आजाद की पार्टी डीएपी में शामिल हुए. इनमें लाला देवी दास, सौधार सिंह सैनी, अश्विनी शर्मा, अशोक भगत, स्वर्ण भगत, बिसन भगत, सोमनाथ डोगरा और कई दूसरे नेता शामिल थे. इन नेताओं ने गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में DAP का दामन थामा.  इस मौके पर आजाद ने इन नेताओं को आश्वासन दिया कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे और जम्मू सुनिश्चित करेंगे कि जम्मू कश्मीर देश के शीर्ष विकसित केंद्र शासित प्रदेशों में से एक बने.  

गुलाम नबी आजाद ने कहा, "लोग धीरे-धीरे जम्मू-कश्मीर के लिए विकास के हमारे एजेंडे को समझ रहे हैं और उसका समर्थन कर रहे हैं. दूसरी पार्टियों से नए चेहरों का शामिल होना उनकी बदलाव की इच्छा को दर्शाता है. डीएपी एक वैकल्पिक ताकत है और हम परिवर्तन और विकास में विश्वास करते हैं. 

बता दें कि गुलाम नबी आजाद कुछ ही महीने पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता थे. कांग्रेस आलाकमान से मतभेद के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और अपनी पार्टी बनाई थी. 

 

Advertisement
Advertisement