scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC का गठबंधन टूटा, अपने दम पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर में अब कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का पुराना गठबंधन टूट चुका है. कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में 87 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद

जम्मू-कश्मीर में अब कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का पुराना गठबंधन टूट चुका है. कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में 87 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव गुलाम बनी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन टूटने का औपचारिक ऐलान किया. उन्होंने यह भी साफ किया कि पार्टी चुनाव में सभी सीटों पर अकेले ही उतरेगी.

प्रदेश के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर इस बात की सफाई दी कि उन्होंने गठबंधन टूटने का ऐलान क्यों नहीं किया. उन्होंने ल‍िखा, 'मैंने उनसे कहा कि इसका ऐलान नहीं करूंगा, क्योंकि मैं अवसरवादी नहीं दिखना चाहता.'

 

 

 

इन दोनों पार्टियों का गठबंधन तो लंबे अरसे से चल ही रहा था, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश के सीएम उमर अब्दुल्ला के बीच भी अच्छी दोस्ती है.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पहले ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना नजरिया साफ कर चुकी है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी.

Advertisement

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में द्विसदनीय व्यवस्था है. विधानसभा के सदस्य सीधे जनता द्वारा चुने जाते हैं, जबकि विधान परिषद के सदस्यों का चुनाव विधानसभा के 87 सदस्य करते हैं. राज्य विधानसभा का छह वर्षों का कार्यकाल अगले साल जनवरी में पूरा हो रहा है. चुनाव इस साल के अंत तक होने वाले हैं. सरकार बनाने के लिए किसी को 44 सीटों की दरकार होती है.

बहरहाल, देखना है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले कहां तक सीटें बटोर पाती है.

Advertisement
Advertisement