scorecardresearch
 

कश्मीर में EU डेलिगेशन से मिले 3 कांग्रेस नेता, पार्टी ने थमाया नोटिस

कांग्रेस की जम्मू और कश्मीर इकाई ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव उस्मान मजीद, प्रवक्ता फारूक अंद्राबी और महासचिव सुरिंदर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Advertisement
X
कश्मीर दौरे पर EU सांसद (फाइल फोटो)
कश्मीर दौरे पर EU सांसद (फाइल फोटो)

Advertisement

  • उस्मान मजीद, फारूक अंद्राबी और सुरिंदर सिंह को नोटिस
  • तीनों नेताओं ने की यूरोपियन यूनियन के सांसदों से मुलाकात

कांग्रेस की जम्मू और कश्मीर इकाई ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव उस्मान मजीद, प्रवक्ता फारूक अंद्राबी और महासचिव सुरिंदर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन नेताओं को यह नोटिस जम्मू और कश्मीर में यूरोपीय संघ (ईयू) के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने को लेकर किया गया है.

बता दें कि कांग्रेस के इन तीनों नेताओं ने घाटी में ईयू के सांसदों से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्हें जवाब तलब किया गया है.  यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस आक्रामक मूड में है. कांग्रेस इसे लेकर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस का कहना है कि जब EU सांसदों को कश्मीर जाने की इजाजत मिली है तो हमें क्यों रोका गया.

Advertisement

इससे पहले जम्मू-कश्मीर दौरे पर आए यूरोपीय सांसदों के दल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डेलिगेशन की ओर से कहा गया कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और कश्मीर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में EU सांसदों ने कहा कि हमारे दौरे को राजनीतिक नज़र से देखा गया, जो बिल्कुल ठीक नहीं है. हम सिर्फ यहां पर हालात की जानकारी लेने आए थे. अनुच्छेद 370 को इन सांसदों ने भारत का आंतरिक मसला बताया और कहा कि भारत-पाकिस्तान को आपस में बात करनी चाहिए.

सांसदों ने आतंकवाद के मसले पर कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ हैं, आतंकवाद का मसला यूरोप के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वह इस दौरे की रिपोर्ट यूरोपीय संसद में जमा करेंगे, तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे.

Advertisement
Advertisement