कांग्रेस की जम्मू और कश्मीर इकाई ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव उस्मान मजीद, प्रवक्ता फारूक अंद्राबी और महासचिव सुरिंदर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन नेताओं को यह नोटिस जम्मू और कश्मीर में यूरोपीय संघ (ईयू) के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने को लेकर किया गया है.
बता दें कि कांग्रेस के इन तीनों नेताओं ने घाटी में ईयू के सांसदों से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्हें जवाब तलब किया गया है. यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस आक्रामक मूड में है. कांग्रेस इसे लेकर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस का कहना है कि जब EU सांसदों को कश्मीर जाने की इजाजत मिली है तो हमें क्यों रोका गया.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर दौरे पर आए यूरोपीय सांसदों के दल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डेलिगेशन की ओर से कहा गया कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और कश्मीर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
Jammu & Kashmir unit of Congress has issued show cause notice to Pradesh Congress Committee General Secretary Usman Majid, spokesperson Farooq Andrabi & General Secretary Surinder Singh who met with the delegation of European Union (EU) Parliamentarians y'day in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/ALqEcjAUam
— ANI (@ANI) October 30, 2019
प्रेस कॉन्फ्रेंस में EU सांसदों ने कहा कि हमारे दौरे को राजनीतिक नज़र से देखा गया, जो बिल्कुल ठीक नहीं है. हम सिर्फ यहां पर हालात की जानकारी लेने आए थे. अनुच्छेद 370 को इन सांसदों ने भारत का आंतरिक मसला बताया और कहा कि भारत-पाकिस्तान को आपस में बात करनी चाहिए.
सांसदों ने आतंकवाद के मसले पर कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ हैं, आतंकवाद का मसला यूरोप के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वह इस दौरे की रिपोर्ट यूरोपीय संसद में जमा करेंगे, तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे.