कश्मीर घाटी में मंगलवार को भी हिमपात जारी है. हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को दोपहर बाद मौसम में सुधार की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक कश्मीर घाटी में आज (मंगलवार) भी भारी बर्फबारी जारी है. दूर-दराज के इलाकों में भी भारी हिमपात हो रहा है, लेकिन कल (बुधवार) दोपहर से मौसम में सुधार होने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिसंबर और जनवरी भर घाटी में शुष्क मौसम था. अब हिमपात और बारिश होने के बाद अच्छा लग रहा है. कश्मीर की मशहूर घूमने की जगहों जैसे पहलगाम, गुलमर्ग और घाटी के दूसरे हिस्सों में भी बर्फबारी जारी है. ऊंचाई वाले इलाकों में जमीन पर बर्फ की तकरीबन तीन फीट से भी ज्यादा मोटी चादर बिछी हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज मंगलवार को श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री नीचे, गुलमर्ग में शून्य से 5.2 डिग्री नीचे, लेह में शून्य से 4.9 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 13.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. जबकि जम्मू में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बनिहाल में शून्य से 0.5 डिग्री नीचे, भदरवाह में शून्य से 0.9 डिग्री नीचे और जम्मू क्षेत्र के बटोट में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग हिमपात और बारिश की वजह से लगातार दो दिनों तक बंद रहने के बाद आज एकमार्गीय यातायात के लिए खोल दिया गया.
- इनपुट IANS