scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: 20 जिलों में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, शादियों के लिए नई गाइडलाइन

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू की अवधि को लगभग हर राज्य में बढ़ाया जा रहा है. जम्मू कश्मीर में भी आज कोरोना कर्फ्यू को लेकर नए आदेश जारी कर दिए गए हैं, इसके साथ ही यहां होने वाली शादियों को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. 

Advertisement
X
 जम्मू कश्मीर में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू
जम्मू कश्मीर में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी में 25 लोग ही हो सकेंगे शामिल
  • सभी जरूरी सेवाओं पर छूट रहेगी जारी 

जम्मू कश्मीर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही नए आदेश के तहत यहां होने वाली शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में कटौती की गई है. नए आदेश के अनुसार अब शादी विवाह में सिर्फ 25 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति रहेगी. वहीं इसके अलावा जरूरी सेवाओं पर पहले की तरह छूट रहेगी.    

Advertisement

31 मई तक स्कूल बंद
बता दें इससे पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राज्य में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए सभी स्कूलों और कॉलेजों सहित क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों को 31 मई तक बंद करने का फैसला किया था. अधिकारियों ने पहले केंद्र शासित प्रदेश में सभी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, तकनीकी और स्किल डेवलपमेंट संस्थानों को 31 अप्रैल तक के लिए बंद किया था.

इससे पहले पिछले महीने, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने राज्य में कोरोना स्थिति को लेकर एक बैठक की और नागरिकों की सुरक्षा के लिए कई प्रतिबंध लगाने का फैसला किया, जिसमें स्कूल और कॉलेज बंद करना भी शामिल है.

परीक्षाएं भी की गईं रद्द 
वहीं जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 कुछ हफ्ते पहले स्थगित करने का फैसला किया है और साथ ही कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. यह फैसला केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा महामारी की स्थिति के बीच बोर्ड परीक्षा रद्द करने के फैसले के बाद लिया गया है. बता दें कि पिछले महीने, जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्कूल शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद सरकार से क्षेत्र में स्कूल बंद करने का आग्रह किया गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement