कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से धार्मिक स्थल भी सतर्क हो गए हैं. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को जहां हैंड वॉश से हाथ धुलवाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं, अब श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है.
श्राइन बोर्ड ने विदेश से आए श्रद्धालुओं या अप्रवासी भारतीयों को भारत पहुंचने के बाद कम से कम 28 दिन तक माता वैष्णो देवी मंदिर न आने की सलाह दी है. देश के ऐसे श्रद्धालुओं को भी यात्रा का कार्यक्रम स्थगित करने की सलाह दी है, जिन्हें खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हों. इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए कटरा से मंदिर तक, ऑडियो सिस्टम के जरिए यह जानकारी प्रसारित की जा रही है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस पर काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन भी अलर्ट, किया यह इंतजाम
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सेनेटाइज्ड करने के साथ ही बोर्ड के सभी प्रतिष्ठानों की दिन में चार बार सफाई की जा रही है. क्यू कॉम्प्लेक्स, वेटिंग हॉल, आवास आदि की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस संबंध में श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि कटरा रेलवे स्टेशन, निहारिका कॉम्प्लेक्स, हेलीपैड पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं के लिए घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है. श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए जगह-जगह होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना: इटली में एक दिन में 368 मौतें, दुनिया में अब तक 6 हजार लोगों की गई जान
उन्होंने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे किसी श्रद्धालु में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने पर आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा सकें. कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी मास्क और सेनेटाइजर समेत अन्य आवश्यक प्रबंध किए गए हैं.