कश्मीर घाटी में आई बाढ़ के कारण 3,675 करोड़ रुपये मूल्य की फसल चौपट हो गई. यह बात बुधवार को अधिकारियों ने कही. कृषि विभाग द्वारा तैयार रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर प्रखंड में तीन लाख हेक्टेयर फसल क्षेत्र में से 1.35 लाख हेक्टेयर पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है और शेष 1.65 लाख हेक्टेयर बारिश, ठंड तथा बीमारियों के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मात्रा के संदर्भ में 8,54,213 टन अनाज, 5,08,492 टन सब्जियों, 14,02,472 टन चारा, 1,773 टन दाल और 11 टन केसर का नुकसान हुआ है.’
विभागीय अधिकारियों ने यहां कहा, ‘कुल नुकसान 3,675 करोड़ रुपये मूल्य के होने का अनुमान है.’ विभाग ने किसानों के लिए 217.42 करोड़ रुपये की राहत राशि निर्धारित की है.
रिपोर्ट के मुताबिक कृषि भूमि का भी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर खेत बह गए हैं, तो कई स्थानों पर खेतों में गाद जमा हो गई है. इसके कारण 3,811 हेक्टेयर भूमि पर खेती करना अभी संभव नहीं रह गया है.
इन खेतों को फिर से सिंचाई योग्य बनाने के लिए 453.51 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है.
इसके साथ ही विभागीय भवनों, प्रयोगशालाओं तथा अन्य संरचना को भी 24.66 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. अधिकारियों ने कहा कि आगामी रबी मौसम के लिए किसानों को मुफ्त बीज देने के लिए 64.17 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है.