भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बने लगातार तनाव के कारण पुंछ में लगातार दूसरे दिन बुधवार को व्यापार बंद रहा. इससे पहले मंगलवार को भी पाकिस्तान की ओर से जारी हमलों के कारण व्यापार नहीं हो सका था. वहीं रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से राजौरी और पुंछ में किसी तरह का हवाई सीमा का उल्लंघन नहीं किया गया. हालांकि शुरुआती खबरों में यह बताया गया था कि पाकिस्तान ने एक बार फिर से हवाई सीमा का उल्लंघन किया था.
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में सोमवार को सीमावर्ती इलाके में जोरदार फायरिंग के बीच भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कम से कम 7 चौकियां तबाह कर दी गईं और इस फायरिंग में 8 सैनिक मारे गए. हालांकि, पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय सेना की ओर से की गई कार्रवाई में उसके 3 सैनिकों की मौत हुई है.
Defence Spokesperson Jammu: Today, no air space violation by Pakistan along the LoC in Rajouri & Poonch. (Earlier today,media reports had suggested an airspace violation by Pakistan.)
— ANI (@ANI) April 3, 2019
नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगी चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी के कारण पुंछ-रावलकोट से होने वाले नियंत्रण रेखा पार के व्यापार मंगलवार को निलंबित रहा था. पुंछ जिले के कई सेक्टरों में पाकिस्तान ने सोमवार को दर्जनों गांव में मोर्टार से हमला किया था, जिससे 3 लोग मारे गए थे जबकि सुरक्षा बल के 5 जवान सहित 24 अन्य घायल हो गए थे.
एलओसी व्यापार संरक्षक फरीद कोहली के अनुसार साप्ताहिक एलओसी ट्रेड निलंबित कर दिया गया है और सुरक्षा स्थिति में तनाव है. इसकी बहाली का अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पाकिस्तान की ओर से पुंछ और राजौरी में जारी फायरिंग को देखते हुए ऐतिहातन आसपास के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.