दक्षिण कश्मीर के पंपोर शहर में श्रीनगर जम्मू हाईवे पर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया. इस हमले में CRPF के 8 जवान शहीद हो गए. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकियों को मार गिराया. इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लश्कर प्रमुख ने बयान दिया है कि भारतीय सुरक्षा बलों पर कश्मीर की आजादी तक हमले होते रहेंगे.
घात लगाए आतंकियों ने की फायरिंग
खबरों के मुताबिक पंपोर शहर के गुजर रहा सीआरपीएफ का काफिला जैसे ही नम्बलाबल के पास पहुंचा घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है. वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस आतंकी हमले को लेकर CRPF के DG दुर्गा प्रसाद से जानकारी ली. रविवार को डीजी पंपोर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा करेंगे.
2 terrorists killed, we've lost 5 jawans and 20 injured, injured admitted to hospital: Rajesh Yadav, CRPF commandant pic.twitter.com/eqs3kiidGm
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
J&K-Terrorists attack bus carrying CRPF personnel in Pampore.5 jawans martyred,2 terrorists killed(visuals deferred) pic.twitter.com/uu9U01AVNi
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
रविवार सुबह राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने भी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.
Srinagar: J&K CM Mehbooba Mufti pays homage to CRPF jawans who lost their lives in Pampore terror attack yesterday pic.twitter.com/QOjuM43HxH
— ANI (@ANI_news) June 26, 2016
इस हमले में शहीद हुए आठ जवानों के नाम:
1. SI/MT वीके चंद्रन
2. SI/T संजय कुमार
3. HC/GD वीर सिंह
4. HC/Dvr जगतार सिंह
5. Ct/GD सतीश
6. Ct/GD कैलाश कुमार यादव
7. Ct/GD संतोष साहू
8. Ct/कुक राजेश
हमले में सेना के 22 जवान जख्मी
इस हमले में करीब 22 जवान घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश यादव ने बताया कि हमले के बाद सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई जारी है. पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है.
J&K: Army guns down two terrorists who fired upon CRPF convoy in Pampore. Operation underway
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
दो आतंकियों के फरार होने की खबर
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि ये घटना तब हुई, जब जवान फायरिंग रेंज से वापस लौट रहे थे. रिजिजू के मुताबिक ऑल्टो में सवार दो आतंकियों के भागे जाने की भी खबर है.
बारामुला में भी मुठभेड़, मारे गए दो आतंकी
वहीं उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में भी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उरी के लाचीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारी के मुताबिक तलाशी अभियान के दौरान ही आतंकवादियों ने जवानों पर गोलियां चला दी. इसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए.
खुफिया रिपोर्ट में हमले का जिक्र
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में इसी हफ्ते मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 7 आतंकियों को मार गिराया था. ये मुठभेड़ करीब 24 घंटे तक चली थी, जबकि जनवरी से अब तक कश्मीर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 70 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं. पिछले दिनों खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कुछ घुसपैठिए दक्षिणी कश्मीर तक पहुंच चुके हैं और बड़े हमले की फिराक में हैं.