scorecardresearch
 

J-K: पंपोर आतंकी हमले में CRPF के 8 जवान शहीद, लश्कर ने ली जिम्मेदारी, कहा- ऐसे हमले होते रहेंगे

दक्षिण कश्मीर के पंपोर शहर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया. इस हमले में CRPF के 8 जवान शहीद हो गए. लश्कर ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आगे भी हमला करने की धमकी दी है. वहीं उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में तलाशी अभियान के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया.

Advertisement
X
सेना ने की जवाबी कार्रवाई
सेना ने की जवाबी कार्रवाई

Advertisement

दक्षिण कश्मीर के पंपोर शहर में श्रीनगर जम्मू हाईवे पर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया. इस हमले में CRPF के 8 जवान शहीद हो गए. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकियों को मार गिराया. इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लश्कर प्रमुख ने बयान दिया है कि भारतीय सुरक्षा बलों पर कश्मीर की आजादी तक हमले होते रहेंगे.

घात लगाए आतंकियों ने की फायरिंग
खबरों के मुताबिक पंपोर शहर के गुजर रहा सीआरपीएफ का काफिला जैसे ही नम्बलाबल के पास पहुंचा घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है. वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस आतंकी हमले को लेकर CRPF के DG दुर्गा प्रसाद से जानकारी ली. रविवार को डीजी पंपोर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा करेंगे.

Advertisement

रविवार सुबह राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने भी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.

इस हमले में शहीद हुए आठ जवानों के नाम:
1. SI/MT वीके चंद्रन
2. SI/T संजय कुमार
3. HC/GD वीर सिंह
4. HC/Dvr जगतार सिंह
5. Ct/GD सतीश
6. Ct/GD कैलाश कुमार यादव
7. Ct/GD संतोष साहू
8. Ct/कुक राजेश

हमले में सेना के 22 जवान जख्मी
इस हमले में करीब 22 जवान घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीआरपीएफ के कमांडेंट राजेश यादव ने बताया कि हमले के बाद सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई जारी है. पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है.

दो आतंकियों के फरार होने की खबर
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि ये घटना तब हुई, जब जवान फायरिंग रेंज से वापस लौट रहे थे. रिजिजू के मुताबिक ऑल्टो में सवार दो आतंकियों के भागे जाने की भी खबर है.

बारामुला में भी मुठभेड़, मारे गए दो आतंकी
वहीं उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में भी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उरी के लाचीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारी के मुताबिक तलाशी अभियान के दौरान ही आतंकवादियों ने जवानों पर गोलियां चला दी. इसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए.

Advertisement

खुफिया रिपोर्ट में हमले का जिक्र
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में इसी हफ्ते मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 7 आतंकियों को मार गिराया था. ये मुठभेड़ करीब 24 घंटे तक चली थी, जबकि जनवरी से अब तक कश्मीर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 70 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं. पिछले दिनों खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कुछ घुसपैठिए दक्षिणी कश्मीर तक पहुंच चुके हैं और बड़े हमले की फिराक में हैं.

Advertisement
Advertisement