scorecardresearch
 

घाटी में महिला पत्थरबाजों से निपटेंगी ये 500 जांबाज महिला कमांडो

कश्‍मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान होने वाली पत्थरबाजी से निपटने के लिए CRPF ट्रेनिंग सेंटर में 500 महिला कमांडो को खास ट्रेनिंग दी जा रही है.

Advertisement
X
श्रीनगर के CRPF ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेतीं महिला कमांडो
श्रीनगर के CRPF ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेतीं महिला कमांडो

Advertisement

कश्‍मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान होने वाली पत्थरबाजी से निपटने के लिए खास महिला कमांडो तैयार की जा रही हैं. महिला कमांडो की यह रिजर्व प्लाटून राज्‍य में महिला पत्‍थरबाजों का सामना करेगी. इसके लिए श्रीनगर के CRPF ट्रेनिंग सेंटर में 500 महिलाओं को खास ट्रेनिंग दी जा रही है.

CRPF की ये महिला कमांडो जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के साथ मिलकर पत्‍थरबाजी जैसी घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभाएंगी. हाल ही में कश्मीर घाटी में महिलाओं और बच्चों द्वारा पत्थरबाजी की कई घटनाएं देखने को मिली थीं. सुरक्षा बलों द्वारा घिरने पर आतंकी इन पत्थरबाजों को आगे करते हैं और फिर घटनास्थल से भागने की कोशिश करते हैं.

पत्थरबाजी में महिलाओं और बच्चों के बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने से सुरक्षा बलों की चुनौतियां बढ़ी हैं. इसके चलते सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं कर पाते हैं. अब इससे निपटने के लिए सीआरपीएफ ने 500 महिला कमांडो का विशेष दस्ता तैयार किया है. इस दस्ते को पत्थरबाजी से निपटने की हर बारीक ट्रेनिंग दी जा रही है.

Advertisement

इस महिला कमांडो दस्ते में देश के कोने-कोने से आई बेटियां शामिल हैं, जो अब कश्मीर के नाजुक हालात पर पत्थरबाजों को काबू करती नजर आएंगी. इन महिला कमांडो को सबसे पहले सिखाया जाता है कि पत्थरबाजों से खुद को सुरक्षित कैसे रखा जाए? तीन स्तर पर इनको ट्रेनिंग दी जाती है. पहले हालात को भांपना, भीड़ पर काबू पाना और फिर आखिर में बल प्रयोग करना.

इन कमांडो को श्रीनगर के ट्रेनिंग सेंटर में आठ सप्ताह की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. आजतक से बातचीत में स्पेशल 500 महिला कमांडो की ट्रेनर मंजू ने कहा कि घाटी में कभी-कभी ऐसे हालात हो जाते हैं कि लड़कियां पत्थरबाजी तेजी से करने लगती हैं. इन लड़कियों से निपटने के लिए CRPF की ये महिला फोर्स को तैयार किया गया है.

सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान घटनास्थल पर पुरुष पत्थरबाजों को शील्ड करने के लिए महिलाएं आगे आ जाती हैं. इनको पत्थरबाजी करने वाली जगह से अलग करने के लिए यह CRPF की महिला कमांडो खासा कारगर साबित होंगी. ट्रेनर मंजू का कहना है कि इनको पत्थरबाजों से अपने आप को कैसे बचना है, इसके भी तरीके सिखाए जाते हैं. इसके साथ ही पत्थरबाजी के दौरान कितना धैर्य बनाकर चलना है, इसकी भी खास ट्रेनिंग दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement