हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में पैदा हुए हालात ठीक होने का नाम नहीं ले रहे हैं. 58वें दिन भी कश्मीर के कई हिस्सों में कर्फ्यू जारी है. हिंसा में मरने वालों की संख्या 73 तक पहुंच गई है. रविवार को शोपियां में प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प जारी है. इस झड़प में करीब 20 लोग घायल हो गए हैं.
इससे पहले शनिवार को अनंतनाग जिले के काजीगुंड के वेसु क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़प में एक नागरिक की मौत हो गई. झड़प में करीब 200 प्रदर्शनकारी घायल हो गए. पिछले 58 दिनों से चल रही हिंसा के बीच करीब 10 हजार लोग घायल हो चुके हैं.
इस बीच दिल्ली से ऑल पार्टी डेलीगेशन गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में श्रीनगर पहुंच चुका है. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के घाटी में पहुंचने के विरोध में अलगाववादियों ने एयरपोर्ट रोड तक मार्च निकालने का फैसला किया है. इससे पहले शनिवार को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में सरकार की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा अरुण जेटली, अनंत कुमार, रामविलास पासवान शामिल हुए.
Delhi: All party delegation on Kashmir emplanes for Srinagar pic.twitter.com/XLxCxTKDvB
— ANI (@ANI_news) September 4, 2016
हुर्रियत से हो बात: येचुरी
सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि अगर सरकार सभी स्टेक होल्डर से बातचीत करेगी तो सरकार को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओं को भी बातचीत के लिए निमंत्रण भेजे जाना चाहिए. सीताराम येचुरी ने ये भी कहा कि पैलेट गन को हटाकर मिर्ची बम लाए जाने जैसी विश्वास पैदा करने वाली घोषणाएं जम्मू कश्मीर में की जानी चाहिए.