scorecardresearch
 

J-K: अलगाववादी नेता गिलानी ने बुलाई रैली, अनंतनाग में कर्फ्यू जारी

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की ओर से कुलगाम में रैली के ऐलान के बाद अनंतनाग में कर्फ्यू लगाया गया है. इसके साथ ही श्रीनगर में भी प्रतिबंध जारी रखा गया है.

Advertisement
X

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की ओर से कुलगाम में रैली के ऐलान के बाद अनंतनाग में कर्फ्यू लगाया गया है. इसके साथ ही श्रीनगर में भी प्रतिबंध जारी रखा गया है.

सुरक्षा के लिहाज से श्रीनगर के चार पुलिस स्टेशनों में धारा 144 लगाई गई है. ताकि किसी भी तरह की बड़ी रैली या भीड़ एकत्रित न होने पाए.

बता दें कि उधमपुर पेट्रोल बम हमले की चपेट में आए जाहिद रसूल भट की मौत के बाद से कश्मीर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस ने कहा कि प्रतिबंध कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए लगाए गए हैं.

जाहिद की मौत को लेकर अनंतनाग के बहुत से इलाकों में बुधवार को बंद रहा. जाहिद नौ अक्टूबर को उस समय घायल हो गया था जब जम्मू से कश्मीर जा रहे उसके ट्रक पर पेट्रोल बम से हमला हुआ. ट्रक का चालक शौकत अहमद भी अस्पताल में भर्ती है.

Advertisement
Advertisement