scorecardresearch
 

जम्‍मू-कश्‍मीर के कुछ इलाकों में तनाव के बाद कर्फ्यू

उत्तरी कश्मीर के बारामूला शहर में मंगलवार को सुरक्षा बलों की गोली से एक युवक की मौत के बाद जारी तनाव को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार को घाटी के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया.

Advertisement
X

उत्तरी कश्मीर के बारामूला शहर में मंगलवार को सुरक्षा बलों की गोली से एक युवक की मौत के बाद जारी तनाव को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार को घाटी के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया.

Advertisement

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'श्रीनगर के रैनावाड़ी, नावहट्टा, एस. आर. गंज, साफा कदल, मैसुमा, क्रालकुढ़ और जैदीबल पुलिस थाने में कर्फ्यू लगाया गया. बारमूला, सोपोर, पुलवामा और कुलगाम शहर में भी कर्फ्यू लगाए गए हैं.'

घाटी के बड़े शहरों में कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिस एवं केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तैनात किए जाने की सूचना है. बारामूला के चैती पदशाही ब्रिज पर मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर सेना की गोली से 24 साल के युवक ताहिर लतीफ सोफी की मौत हो गई थी.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि काकर हम्माम इलाके में सुरक्षा बलों ने पहले उनके घरों में लूटपाट की और वहां खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद प्रदर्शन शुरू हुआ. इसके बाद हजारों लोग ताहीर की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के दफ्तर के समक्ष एकत्र हुए.

Advertisement

हमले के बाद जिलाधिकारी ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए. बारामूला पुलिस ने भी गोलीबारी करने वाले सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

Advertisement
Advertisement