scorecardresearch
 

कश्‍मीर में कर्फ्यू जारी, मोबाइल-नेट-अखबार बंद, अब तक के 11 UPDATE

सप्ताहभर में घाटी में हो रहे प्रदर्शनों में अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

Advertisement
X
अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है
अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है

Advertisement

आतंकी बुरहान वानी की हत्या के बाद से घाटी में उठा हिंसक तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. 11वें दिन भी कर्फ्यू लगा हुआ है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सभी मोबाइल फोन सेवाएं, इंटरनेट और अन्य सेवाएं अभी भी ठप पड़ी हैं. अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जानें कश्मीर घाटी के अब तक के 10 अपडेट...

1. कश्मीर घाटी में अलगाववादियों के बंद के मद्देनजर सोमवार को लगातार 11वें दिन भी कर्फ्यू जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

2. अधिकारियों ने बताया कि रविवार पहला दिन था जब किसी भी तरह की हिंसक वारदात में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ.

3. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक हिंसक भीड़ ने रविवार को बांदीपोरा जिले के सदरकोट क्षेत्र में राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला कर दिया. सैनिकों को आत्मरक्षा के लिए गोलियां चलानी पड़ी." उन्होंने कहा, इस घटना में चार प्रदर्शनकारी घायल हो गए.

Advertisement

4. सप्ताहभर में घाटी में हो रहे प्रदर्शनों में अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. प्रशासन ने आधिकारिक तौर से पुष्टि की है कि समाचार पत्रों के मालिकों से 19 जुलाई तक समाचार पत्रों का प्रकाशन नहीं करने को कहा गया है. हालांकि, केबल टेलीविजन सेवाएं बहाल हो गई हैं.

5. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 8 जुलाई से जारी प्रदर्शनों में अब तक 1900 लोग घायल हुए, जिनमें से 200 लोग अभी भी अस्‍पताल में भर्ती हैं.

6. घाटी में सभी मोबाइल फोन सेवाएं, इंटरनेट और अन्य सेवाएं अभी भी ठप पड़ी हैं. घाटी में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 24 जुलाई तक बंद हैं.

7. राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) के सभी नौकरी साक्षात्कारों को भी स्थगित कर दिया गया है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग सप्ताह भर से बंद होने से घाटी में जरूरी सामानों की कमी हो गई है.

8. कश्मीर के बारामूला और जम्मू के बनिहाल के बीच रेल सेवाएं सोमवार को 11वें दिन भी स्थगित हैं.

9. पीडीपी विधायक खलील बंद की कार पर पुलवामा में कुछ प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक खलील की कार पर पथराव किया गया. इस हमले में खलील घायल हो गए, जिन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया है.

Advertisement

10. जम्‍मू कश्‍मीर में हालात को नियंत्रित करने के लिए केंद्र से CRPF 2000 और जवान जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं.

11. पीडीपी नेता मुजफ्फर बेग ने कहा कि समन्‍वय की कमी से कश्‍मीर में तनाव हुए हैं. बुरहान वानी को जिंदा पकड़ना चाहिए था. खुफिया एजेंसियां सरकार को गुमराह करने में लगी हुई हैं. 

Advertisement
Advertisement