scorecardresearch
 

करगिल की 20वीं सालगिरह पर द्रास में रक्षा मंत्री, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सेना के युद्धवीर विजय ज्योति लेकर उत्तर भारत के नौ बड़े शहरों से गुजरते हुए करगिल विजय दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर के द्रास पहुंचेंगे और करगिल वॉर मेमोरियल पर जल रही चिरकालिक ज्योति में उसे मिलाएंगे.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत के सैन्य अभियान 'ऑपरेशन विजय' की 20वीं वर्षगांठ पर आज (शनिवार) जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. राजनाथ सिंह ने द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी रक्षा मंत्री के साथ मौजूद रहे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल में विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किए. बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जुलाई को दिल्ली में करगिल युद्ध विजय की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर नेशनल वॉर मेमोरियल पर विजय ज्योति जलाकर भारतीय सेना को सुपुर्द किया था.

वहीं करगिल विजय ज्योति मशाल आज हिमाचल प्रदेश के मनाली पहुंच गई है. बता दें कि सेना के युद्धवीर 'विजय ज्योति' लेकर उत्तर भारत के नौ बड़े शहरों से गुजरते हुए करगिल विजय दिवस (26 जुलाई) के मौके पर जम्मू-कश्मीर के द्रास पहुंचेंगे और करगिल वॉर मेमोरियल पर जल रही चिरकालिक ज्योति में उसे मिलाएंगे.

Advertisement

रक्षामंत्री ने सेना प्रमुख और परमवीर चक्र विजेता सूबेदार संजय कुमार के साथ सेना के सर्वश्रेष्ठ शूटर सूबेदार जीतू राय को यह मशाल सौंपी थी. यह मशाल तांबा, कांसा और लकड़ी से बनी है, इसके ऊपरी हिस्से में धातु से 'अमर जवान' उकेरा गया है, जबकि निचले हिस्से में सोने के 20 बेलबूटे लगाए गए हैं, जो करगिल विजय के गौरवमय 20वें साल के प्रतीक हैं.

Advertisement
Advertisement