scorecardresearch
 

महबूबा बोलीं- NIT को सांप्रदायिक रंग देना गलत

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), श्रीनगर में दो छात्र समूहों के बीच 'छिट-पुट' तनाव को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.

Advertisement
X
महबूबा ने की स्मृति ईरानी से बात
महबूबा ने की स्मृति ईरानी से बात

Advertisement

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), श्रीनगर में दो छात्र समूहों के बीच 'छिट-पुट' तनाव को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.

एचआरडी मिनिस्ट्री को दी पूरी जानकारी
एक क्षेत्रीय टेलीविजन चैनल को शुक्रवार शाम दिए इंटरव्यू में महबूबा ने यह भी कहा कि उन्होंने इस बारे में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भी बात की है. उन्हें घटना की विस्तृत जानकारी और इस मामले में हुई प्रगति के बारे में भी बताया गया है.

महबूबा ने गिलानी के बयान को सराहा
कश्मीर के बाहर से आने वाले छात्रों की राज्य के बाहर के कॉलेजों में पढ़ने की इच्छा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'बहुत कम छात्र ऐसा चाहते हैं.' मुख्यमंत्री ने इस मामले में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बयान की सराहना की. उन्होंने स्थानीय छात्रों से गैर-स्थानीय छात्रों की हिफाजत करने और एनआईटी में शांति बनाए रखने की अपील की थी.

Advertisement

एनआईटी बाहर ले जाने की मांग खारिज
इससे पहले एनआईटी श्रीनगर को बाहर ले जाने से जुड़ी बाहरी राज्यों के छात्रों की मांग को केंद्र ने खारिज कर दिया गया. इन छात्रों ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और मानव संसाधन विकास मंत्री नईम अख्तर से मुलाकात की थी. छात्रों की बुनियादी दिक्क्तों को दूसर करने के वादे के साथ वापस भेज दिया गया. मुलाकात में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि एनआईटी बोर्ड 11 अप्रैल को इस विषय पर बैठक कर अपना पक्ष रखने वाला है.

Advertisement
Advertisement