जम्मू कश्मीर में जलाशयों और प्राकृतिक स्वास्थ्य स्थलों के संरक्षण की जरूरत पर जोर देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जरूरी आधारभूत ढांचों के विकास के दौरान इन स्थलों की प्राकृतिक सुंदरता प्रभावित नहीं होनी चाहिए.
उमर ने सोमवार शाम सुरिंसर, मानसर और पत्नी टाप विकास प्राधिकरणों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा, 'जलाशयों और प्राकृतिक स्वास्थ्य स्थलों के संरक्षण की जरूरत है.' उन्होंने कहा कि जरूरी आधारभूत ढाचों के विकास और सुंदरीकरण कार्यों के दौरान इन स्थलों का आकषर्ण और प्राकृतिक सुंदरता प्रभावित नहीं होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री को बताया गया कि सुरिंसर, मानसर क्षेत्र में करीब 14 करोड़ रुपये की विभिन्न सुंदरीकरण परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है.