कश्मीर में आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी (निष्कासित) देवेंद्र सिंह के मामले में पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी नवीद बाबू के भाई इरफान शाह को गिरफ्तार किया है. उसे एनआईए को सौंप दिया गया है. नवीद बाबू को देवेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था. नवीद हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी है.
डीएसपी देवेंद्र सिंह मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथों में ले ली है. देवेंद्र सिंह और तीन आतंकियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है जिन्हें एक कार में जाते वक्त हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया था. एनआईए की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश दिया था.
डीएसपी देवेंद्र सिंह को 11 जनवरी को कुलगाम में एक कार में गिरफ्तार किया गया था. उसके साथ हिज्बुल के टॉप कमांडर नवीद बाबू, उसके साथी रफी और इरफान को गिरफ्तार किया गया था. आरोप के मुताबिक, देवेंद्र सिंह इरफान के साथ पाकिस्तान यात्रा में मदद करने के लिए नवीद को जम्मू लेकर जा रहा था.
कुछ दिन पहले कश्मीर में डीएसपी देवेंद्र सिंह के साथ पकड़े गए आतंकियों की बड़ी साजिश का भी खुलासा हुआ था. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी पाकिस्तान में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए हुए थे और पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे.