scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के मुगल रोड पर खाई में गिरी कार, वित्त विभाग के निदेशक, पत्नी और बेटे की मौत

जम्मू कश्मीर में पुंछे के मुगल रोड पर रविवार शाम को एक कार गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि घायल महरीन कौर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement
X
 पुंछ के मुगल रोड पर हादसा, कार के खाई में गिरने से तीन की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुंछ के मुगल रोड पर हादसा, कार के खाई में गिरने से तीन की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू कश्मीर के पुंछ में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है. पुंछ जिले में मुगल रोड पर पन्नार पुल के पास एक वाहन के खाई में गिर जाने से वित्त, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग के निदेशक रणबीर सिंह बाली, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई और उनकी बेटी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं.

Advertisement

यह दुर्घटना शाम को 7 बजकर 40 मिनट पर उस समय हुई जब एक स्विफ्ट कार (जेके02बीडी-4635) मुगल रोड के रास्ते कश्मीर घाटी से सुरनकोट की ओर जा रही थी. जैसे ही कार पनार पुल के पास पहुंची तो चालक ने अपना संतुलन खो दिया और कार  गहरी खाई में जा गिरी.

त्रिकुटानगर में रहते थे बाली

कार में सवार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और घायल बेटी को स्थानीय लोगों और पुलिस सहित बचावकर्मियों ने नजदीक के उप जिला अस्पताल सुरनकोट में भर्ती करवाया. जिस समय यह हादसा हुआ था उस समय मुगल रोड पर जाम भी लगा था. बताया जा रहा है कि रणबीर सिंह बाली का परिवार मूल रूप से बारामूला का रहने वाला है और अब जम्मू के त्रिकुटानगर में रहता था.

बेटी के हालत खतरे से बाहर

Advertisement

मृतकों की पहचान रणबीर सिंह बाली (वित्त, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग के निदेशक), उनकी पत्नी परविंदर कौर और बेटे इरवान सिंह के रूप में हुई है. उनकी बेटी महरीन कौर की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. उन्होंने बताया कि अब तक परविंदर कौर का शव बरामद कर लिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement