scorecardresearch
 

कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए फंडिंग, NIA की नजर दो बैंक अकाउंट्स पर

आतंक से ग्रसित जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हनीफ नाम के शख्स के अकाउंट में इस साल हिंसा के दौरान कई लाख रुपये आए हैं. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) पता लगा रही है कि ये रकम कहां से आई और कहीं इसका इस्तेमाल कश्मीर में हिंसा को भड़काने के लिए तो नहीं किया गया.

Advertisement
X
कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए सीमा पार से आ रहा है पैसा
कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए सीमा पार से आ रहा है पैसा

Advertisement

आतंक से ग्रसित जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हनीफ नाम के शख्स के अकाउंट में इस साल हिंसा के दौरान कई लाख रुपये आए हैं. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) पता लगा रही है कि ये रकम कहां से आई और कहीं इसका इस्तेमाल कश्मीर में हिंसा को भड़काने के लिए तो नहीं किया गया.

अकाउंट में आई रकम को 10-10 हजार रुपयों के चेक के जरिए जम्मू कश्मीर बैंक से निकाला गया. दूसरा अकाउंट कुपवाड़ा में एक ट्रेडिंग का कंपनी है जो तेल का व्यापार करती है. जिस शख्स के अकाउंट में पैसे आए हैं, वो जम्मू कश्मीर में ही तेल का व्यापार करता है.

दो अकाउंट्स पर एनआईए का फोकस
एनआईए ने अब तक की जांच में 2 अकाउंट पर जीरो इन किया है. पहले एनआईए बहुत सारे अकाउंट्स को खंगाल रही थी, लेकिन अब जांच सिर्फ दो बैंक खातों पर ही केंद्रित हो गई है. यहां से हिंसा के दौरान कई करोड़ रुपये आए हैं. कुपवाड़ा की इस ट्रेडिंग कंपनी में पिछले 4 सालों में पैसे आए हैं. एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 2011 में जिस तरीके से पाकिस्तान के रास्ते कश्मीर में पैसे आए हैं, उसी तरह 2016 में भी घाटी में हिंसा फैलाने के लिए पैसे आए हैं.

Advertisement

एनआईए ने जुलाई 2011 में जांच के लिए जो तरीका अपनाया था, इस बार भी उसी तरह से जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement