scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग में सभी सरकारी भवनों पर फहराया जाएगा तिरंगा, जिला प्रशासन का आदेश

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. पीयूष सिंगला ने सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए सर्कुलर जारी किया है.

Advertisement
X
सरकारी इमारतों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज (फाइल फोटो)
सरकारी इमारतों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनंतनाग के मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश
  • सरकारी इमारतों पर फहराया जाएगा तिरंगा

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. पीयूष सिंगला ने सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए सर्कुलर जारी किया है.
 
जारी बयान में कहा गया है कि सरकार के निर्देशों के अनुपालन के लिए उपायुक्त (डीसी) अनंतनाग डॉ. पीयूष सिंगला ने जिले भर के सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का एक सर्कुलर जारी किया है.

Advertisement

सर्कुलर में सभी जिला, क्षेत्रीय, तहसील और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्देशों का पालन करें और यह सुनिश्चित करें कि 15 दिनों की अवधि में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए. जिला प्रमुखों को इस संबंध में दैनिक आधार पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.

सर्कुलर जारी

बता दें कि अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में केवल भारत का तिरंगा झंडा फहराया जाता है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर राज्य के संविधान की आर्टिकल 144 के तहत लाल रंग का एक अलग झंडा स्वीकार किया गया था. 7 जुलाई 1952 को जम्मू-कश्मीर की संविधान निर्माता सभा ने एक अध्यादेश पारित करके 11 जुलाई 1939 के झंडे को राज्य के आधिकारिक झंडे के रूप में स्वीकार किया था. 


 

Advertisement
Advertisement