PM Modi Diwali 2021 Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Deepawali 2021 ) इस बार दिवाली सेना के जवानों संग राजौरी (PM Modi Poonch Visit) के नौशेरा सेक्टर (PM Modi Naushera Sector Visit) में बुधवार को मनाएंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को देखते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास अलर्ट पर रहने को कहा गया है. साथ ही कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पीएम मोदी 2014 में जब से प्रधानमंत्री बने हैं, वह लगातार सेना के जवानों संग ही दिवाली मनाते हैं. इस बार भी वह सेना के जवानों के बीच होंगे.
हालांकि पहले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के बारे में ये संभावना जताई गई थी कि वह जम्मू कश्मीर में पुंछ इलाके का दौरा कर सकते हैं, क्योंकि यहां सेना के कई जवानों की शहादत हुई है. इसके अलावा एक संभावना ये भी थी कि वह लद्दाख सेक्टर का भी दौरा कर सकते हैं, क्योंकि यहां भारतीय सेना चीन से लगे बॉर्डर पर पिछले 18 महीनों से तैनात है. हालांकि अब ये तय हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के राजौरी में स्थित नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों संग दिवाली का पर्व मनाएंगे.
हालांकि पीएम मोदी की जब भी दिवाली से पहले यात्रा होती है तो इसे सुरक्षा कारणों से गुप्त ही रखा जाता है. सेना के जवानों को भी उनकी यात्रा के बारे में तभी पता चलता है, जब पीएम मोदी वहां पहुंच जाते हैं. पीएम जहां भी जाते हैं, वह सेना के जवानों के लिए मिठाई और उपहार लेकर जाते हैं.
2014 में पीएम बनने के बाद यहां मनाई दिवाली
2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने दिवाली हमेशा सेना संग फॉरवर्ड बेस पर ही मनाई है. इनमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के फॉरवर्ड बेस शामिल है.