पड़ोसी देश पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में अपनी नापाक कोशिशों से बाज नहीं आ रहा. सरहद पर सुरक्षाबलों की कड़ी चौकसी के कारण हथियार, विस्फोटक सीमा पार से भेजने में विफल हो रहा पाकिस्तान अब इस काम के लिए भी ड्रोन का सहारा लेने लगा है. सोमवार की रात सुरक्षाबलों की चौकसी के कारण पाकिस्तान की बड़ी साजिश विफल हो गई.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से आया ड्रोन भारतीय सीमा में करीब आठ किलोमीटर तक घुस आया. कनाचक के दयारान इलाके में देर रात करीब 11 बजे ड्रोन एक्टिविटी देख सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एसओपी का पालन किया और ड्रोन पर फायरिंग की. सुरक्षाबलों ने ड्रोन के पेलोड को नीचे लाया.
ड्रोन के पेलोड में बच्चों के तीन टिफिन बॉक्स मिले. प्रत्येक टिफिन बॉक्स में एक-एक किलो आईईडी थी. इसका टाइमर भी अलग-अलग समय पर सेट किया हुआ था. सुरक्षाबलों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे भी नीचे लाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
पेलोड को नीचे लाए जाने के बाद ड्रोन पाकिस्तान की सीमा में लौट गया. मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया गया. बीएसएफ के मुताबिक बरामद आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है. इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले की जांच जारी है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में सरहद पर ड्रोन एक्टिविटी बढ़ी है. बढ़ती ड्रोन एक्टिविटी को देखते हुए सुरक्षाबल इसे लेकर भी सतर्कता बरत रहे हैं.