जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह 5.4 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया. अभी जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है. जम्मू-कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़ तथा घाटी के कुछ हिस्सों में भूकंप का झटका महसूस किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ में था और यह सुबह 8.03 बजे करीब सात सेकेंड तक महसूस किया गया. कुछ मिनटों बाद ही 2.7 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया.
उधर, डोडा के भद्रवाह में भूकंप के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल गए. उस वक्त तेज बारिश हो रही थी. पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया.
हिमाचल के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके कारण लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए. शिमला, चंबा, लाहौल स्पीति, कुल्लू और कांगड़ा जि़लों में भूकंप महसूस किया गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. कांगड़ा और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में 13 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.