देश में सोमवार को आए जबरदस्त भूकंप से कश्मीर में तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें बारामूला और अनंतनाग की दो बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं. दोनों भूकंप से बचने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर जा रही थीं तभी दिल का दौरा पड़ा था. वहीं, रियासी जिले में 16 साल के लड़के की मौत हो गई.
तीन दर्जन इमारतें क्षतिग्रस्त
घाटी में करीब तीन दर्जन इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. बारामूला के सोपोर में सेना का बंकर गिरने से दो जवान घायल हो गए. पुलवामा में 6 लोग घायल हो गए. वहीं, एक युवक ने डरकर खिड़की से ही छलांग लगा दी. उसके पैर में फ्रैक्चर आया है.
PAK, अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा तबाही
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा तबाही हुई है. अकेले पाकिस्तान में ही 165 लोगों की मौत हो गई. करीब 600 लोग घायल हैं. वहीं, अफगानिस्तान में 31 लोगों के मारे जाने की खबर है.