जम्मू कश्मीर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.5 थी. भूकंप का केंद्र कटरा से 62 किमी दूर 10 किमी की गहराई पर बताया जा रहा है. इससे पहले बुधवार को भी लेह, लद्दाख में भूकंप के झटके लगे थे. तब रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 थी.
Earthquake of Magnitude:3.5, Occurred on 08-09-2022, 07:52:56 IST, Lat: 33.14 & Long: 75.58, Depth: 10 Km ,Location: 62km ENE of Katra, Jammu and Kashmir, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/Ehs7xM6Y7D @Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/W8NE36mN49
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) September 8, 2022
अगस्त में 107 बार आया भूकंप
National Center for Seismology ने भारत और आसपास के देशों में अगस्त में 107 भूकंप को रिकॉर्ड किया है. इनमें से 99 भारत के विभिन्य राज्यों में आए. भारत में आए भूकंप की तीव्रता 3.0-3.9 और 4.0 - 4.9 के बीच मापी गई.
जम्मू कश्मीर में 14 बार आया भूकंप
जम्मू कश्मीर में अगस्त में 14 बार भूकंप आया. ये सभी भूकंप 2.6 से 4.1 तीव्रता के थे. 14 बार आए भूकंप में से 9 बार डोडा में आया. 3 बार उधमपुर में , 2 बार किश्तवाड़ में आया है. डोडा में सबसे अधिक तीव्रता का भूकंप 24 अगस्त को आया था. उस वक्त भूकंप की तीव्रता 4.1 थी.