scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभी किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके (सांकेतिक फोटो)
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किश्तवाड़ में था भूकंप का केंद्र
  • किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं

जम्मू-कश्मीर में सोमवार की शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर का किश्तवाड़ जिला था. भूकंप 7:32 मिनट पर आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभी किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. 

Advertisement

भूकंप के बाद डोडा के जिलाधिकारी ने तहसीदारों और एसएचओ को निर्देश जारी किए कि अगर किसी इलाके में जान माल का नुकसान हुआ हो तो तुरंत सूचना दें. इसके अलावा उन्होंने जिले के लोगों से संयम बरतने की अपील की और प्राथमिक तौर पर जरूरी एहतियात अपनाने की बात कही.  किश्तवाड़ और ऊधमपुर जिलों में लोग भूकंप के दौरान अपने घरों से बाहर खुले मैदान में निकल आए.

बताया जा  रहा है कि जम्मू संभाग के उधमपुर, डोडा, किस्तवाड़, पुंछ के साथ ही कश्मीर घाटी में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिन इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए उनमें, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, उधमपुर, अनंतनाग, कुलगाम, श्रीनगर शामिल हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल चार जनवरी को भी जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई थी. इस भूकंप का केंद्र बांदीपोरा में था. 21 दिसंबर को भी राज्य में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था.

Advertisement

इससे पहले सात जनवरी 2021 को गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र भचाऊ से 9 किमी दूर बताया गया था. पिछले दो महीने में गुजरात में 70 से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement