scorecardresearch
 

कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

कश्मीर घाटी में तड़के 3.40 बजे भूकंप के जोरदार झटके महूसस किए गए हैं. एक बाद एक आए इन झटकों से लोग दहशत में आकर अपने घरों से बाहर निकल गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के हिन्दू कुश क्षेत्र में बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता 5.3 माफी गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कश्मीर घाटी में तड़के 3.40 बजे भूकंप के जोरदार झटके महूसस किए गए हैं. एक बाद एक आए इन झटकों से लोग दहशत में आकर अपने घरों से बाहर निकल गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के हिन्दू कुश क्षेत्र में बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता 5.3 माफी गई है.

अभी दो दिन पहले ही 28 जून को डोडा जिले की भद्रवाह तहसील में हल्की तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था. इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई थी. इसका केंद्र भद्रवाह से 11 किलोमीटर पूर्व में था.

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद दुनिया भर में इसका सिलसिला जारी है. 28 जून को सुबह करीब साढ़े छह बजे असम के बासुगांव में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई थी.

बताते चलें कि 27 जून रात 12 बजे से 28 जून सुबह 7 बजे तक भूकंप के 10 झटके आए थे. असम के साथ ही अमेरिका के ओकलाहोम में भी तीन बार भूकंप आया था. यहां सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Advertisement
Advertisement