scorecardresearch
 

सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

जम्मू और कश्मीर के कटरा से 97 किमी पूर्व में 3.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया. जानकारी के मुताबिक सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर भूकंप महसूस किया गया.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में 3.6 की तीव्रता वाला भूकंप
जम्मू-कश्मीर में 3.6 की तीव्रता वाला भूकंप

रिक्टर पैमाने पर 3.6 की तीव्रता वाला भूकंप जम्मू और कश्मीर के कटरा से 97 किमी पूर्व में आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि आज सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर भूकंप महसूस किया गया.

Advertisement

इससे पहले 13 फरवरी को सिक्किम राज्य में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके सिक्किम के युकसोम में सुबह 4.15 बजे आए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई. 

सूरत में भी महसूस किए गए थे झटके

इससे पहले 11 फरवरी को गुजरात के सूरत में भी धरती हिली थी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी. हालांकि, भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ISR) के एक अधिकारी ने बताया था कि भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई थी. 

वहीं, जिला आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने कहा था कि भूकंप 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था. इसका केंद्र अरब सागर में था. भूकंप से किसी तरह की प्रॉपर्टी या फिर जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

तुर्की और सीरिया में 41 हजार की गई जान

गौरतलब है कि हाल ही में तुर्की और सीरिया में भयंकर तूफान आया था. इस तूफान ने भारी तबाही मचाई थी. 6 फरवरी को आए भूकंप का मलबा अब तक हटाया जा रहा है. इसमें अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement